जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरेही के पास चित्रकूट से प्रयागराज जा रही जनरथ बस (up-ft-7912 )और प्रयागराज की तरफ से आ रही बोलेरो (mp-ca-3856)की आमने सामने टक्कर से सड़क दुर्घटना में बोलेरो सवार 11 यात्रियों में 5 लोगो की मृत्यु हुई ।
तत्काल जिला अधिकारी श्री अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक बृंदा शुक्ला चित्रकूट ने घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायलों लोगों को जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराए।
जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल में भर्ती घायलों की बारे में जानकारी लेने पहुंचे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किय कि सभी घायलों का तत्परता के साथ इलाज कराया जाए अगर कोई गंभीर मरीज है उसको तत्काल प्रयागराज रेफर कर उपचार कराए।