जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में श्री विकास कुमार प्रथम, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 को प्रभावी ढंग से आयोजित कराये जाने का निर्देश अधिकारीगण को दिया।
माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा राजस्व मामलों से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित किये गये वादों की समीक्षा की गयी तथा और अधिक संख्या में वादों को चिन्हित करने तथा निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 09.12.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय सभी राजस्व न्यायालयों, इत्यादि में किया जा रहा है।
बैठक में श्री दीपनारायण तिवारी नोडल अधिकारी/विशेष सत्र न्यायाधीश एस.सी.एस.टी. श्री फर्रुख इनाम सिद्दीकी, अपर जिला जज, श्री सौरभ यादव उपजिलाधिकारी, श्री अमित कुमार त्रिपाठी तहसीलदार, श्री विवेक कुमार नायब तहसीलदार, मऊ, श्री लालजी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, श्री रामचन्द्र पटेल ई.ओ. विद्युत, श्री वचस्पति सिंह तहसील मानिकपुर, श्री विवेक कुमार शुक्ल ए०आर०टी० ओ०, डा० सन्तोष तिवारी पी.टी.ओ., श्री आलोक सिंह उपजिलाधिकारी राजापुर उपस्थित रहे।