जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने आज यूपीटी, रामघाट, बरहा के हनुमान, यात्री सुविधा स्थल पर हो रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किये

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने आज यूपीटी, रामघाट, बरहा के हनुमान, यात्री सुविधा स्थल पर हो रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किये ।

 जिलाधिकारी ने यूपीटी चौराहे पर बन रहे फाउंटेन के संबंध में उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि आर्किटेक्ट से कहे की इसे बढ़िया बनाएं उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि फाउंटेन पर जालीदार स्टोन लगवाएं, कहा कि स्टोन ऑर्डर देकर जल्द से जल्द इसे पूर्ण कराएं ।

 बोरिंग का कार्य व बिजली का कनेक्शन भी कराएं । उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित कीए कि म्यूरल वॉल को भी जल्द से जल्द पूर्ण कराएं उन्होंने अधिशासी  अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि चौराहे पर जो अतिक्रमण है उसे हटाए जिससे कि इसका सौद्रीकरण हो सके उन्होंने कहा कि चौरे चौराहे का सौद्रीकरण अच्छा होना चाहिए व सेल्फी प्वाइंट भी अच्छी होनी चाहिए । उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किये कि जो होर्डिंग लगाई गई है उसे हटाए एवं कहां की टेंडर के माध्यम से होर्डिग लगेगी जिससे सरकार की आई में वृद्धि होगी।

 रामघाट पर बना रहे 11.50 मी की ऊंचाई  गेट बन रहे गेट के संबंध में उन्होंने कहा कि जो आर्किटेक्ट के द्वारा दिया गया है उसी के अनुसार स्टोन भी लगवाए उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित की  रोड के किनारे जो दुकान हैं उसको नोटिस दें। तत्पश्चात उन्होंने वरहा के हनुमान पर बने गेट वह नाली निर्माण कार्यों को देखा एवं उन्होंने कार्यदाई संस्था से कहा कि जो पत्थर लगे हैं उसकी घिसाई भी करवाएं व नाली के बगल में जो स्पेस है उसमें मिट्टी फीलिंग कराएं । उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किए की शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों में गुणवत्तापूर्ण रहनी चाहिए किसी भी  प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।उन्होंने लेखपाल श्री आलोक प्रसाद को निर्देशित किया की टॉयलेट के लिए जमीन का सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रेषित करें नहीं तो कार्रवाई होगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वरहा के हनुमान के पास रोड पर जो गोमती रखी है उनको हटाए । उन्होंने परिक्रमा मार्ग से हटाए गए अतिक्रमण की स्थल पर बनाए जा रहे 10 मीटर पर वियूग डेब का भी निरीक्षण किये । 

परिक्रमा मार्ग पर चोपड़ा तालाब का भी निरीक्षण किये  एवं कार्यदाई संस्था से कहा कि इसमें फाउंटेन बनवाए व पानी भी भरवाए, कहा कि मिट्टी की साफ सफाई कराकर एसटीपी बनवाए जिससे कि पानी साफ रहे। उन्होंने कहा कि फाउंटेन कलर फुल रहनी चाहिए जिससे कि अच्छा लगे। तत्पश्चात उन्होंने यात्री सुविधा स्थल सीतापुर को निरीक्षण किया उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से निर्देशित किया कि इसमें लाइट की भी व्यवस्था अच्छी सुनिश्चित कराएं  कहा की बाउंड्री के सामने  अच्छे पेड़ पौधे लगाए। 

 इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कर्वी श्री सौरभ यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी कर्वी श्री लाल जी यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top