जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट क्षेत्रीय खेल कार्यालय चित्रकूट द्वारा पंडित दीनदयाल जनशताब्दी के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 नवंबर से किया जा रहा है प्रतियोगिता में कल दो टीमों के मैच हुआ था आज दिनांक 21, नवंबर को टीमों के बीच मैच खेला गया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट क्षेत्रीय खेल कार्यालय चित्रकूट द्वारा पंडित दीनदयाल जनशताब्दी के अवसर  पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 नवंबर से किया जा रहा है प्रतियोगिता में कल दो टीमों के मैच हुआ था आज दिनांक 21, नवंबर को  टीमों के बीच मैच खेला गया 

जिसके परिणाम निम्न प्रकार रहे जनसेवा इंटर कॉलेज बस सीतापुर के बीच गड़ा मुकाबला हुआ जन सेवा इंटर कॉलेज 113 रन बनाए जवाब में सीतापुर ने 115 रन बनाकर जन सेवा इंटर कॉलेज को पराजित किया प्रेम ने 62 रन बनाए! दूसरे मैच में स्टेडियम वर्सेस सरस्वती मंदिर की बीच खेला गया स्टेडियम में 130 रन बनाए जवाब में सरस्वती विद्या मंदिर 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई स्टेडियम के पुष्पराज ने 62 रन बनाए 22 तारीख को सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे सीतापुर की टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है स्टेडियम बी टीम और सकल  क्लब सेमी फाइनल मैं जो भी टीम विजेता होगी वह सीतापुर की टीम से फाइनल मैच खेलेगी 23 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे से बालिकाओं ,बालक की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जो खिलाड़ी 20 वर्ष की आयु से कम हो वह इसमें भाग ले सकते हैं

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top