डॉ.बी.के.जैन हीरोज ऑफ इण्डियन ऑफ्थलमोलॉजी अवार्ड से सम्मानित

0



परमहंस संत रणछोड़दासजी महाराज द्वारा स्थापित नेत्र चिकित्सा के लिए विश्वस्तरीय ख्यातिलब्ध संस्थान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं  डायरेक्टर डॉ.बी.के.जैन  ने केरला में केरला ऑफ्थलमोलॉजी सोसाइटी द्वारा आयोजित गोल्डेन  जुबली एनुअल कार्यशाला में प्रतिभाग किया जिसमे भारत के कोने कोने से पहुंचे नेत्र चिकित्सकों ने प्रतिभाग कर अपने अपने एक दूसरे से सभी ने अनुभव साझा किए। जहां नेत्र चिकित्सा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले श्री सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डा बी के जैन को नेत्र चिकित्सा के  क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए अद्वितीय योगदान के लिए बहुप्रतिष्ठित *हीरोज ऑफ इण्डियन ऑफ्थलमोलॉजी अवार्ड से सम्मानित किया गया* डा जैन ने इस कार्यशाला पर कुशल प्रबन्धन पर अपना वक्तव्य भी दिया एवं श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट की प्रारंभ से वर्तमान तक की विकास यात्रा एवं उपलब्धियों को सभी के साथ साझा किया। वहीं डा जैन ने इस उपलब्धि के लिए सदगुरू परिवार  को श्रेय देते हुए कहा कि *ये अवार्ड मुझे नही मिला मैं तो इस अवार्ड और इस सम्मान का एक निमित्त मात्र हूं ये सम्मान ये अवार्ड सब सदगुरू परिवार के सभी सदस्यों की मेहनत का नतीजा है मैने कुछ नही किया इसका मुख्य श्रेय सदगुरू परिवार से जुड़े एक एक सदस्य और एक एक कार्यकर्ता को जाता है*, मुझे गर्व है अपने सदगुरू परिवार के सभी सदस्यों और कार्यकर्ताओं पर कि आज जो भी सम्मान देश-विदेश में मिल रहा है सब उनकी बदौलत मिल रहा है उन्होंने इस अवार्ड और सम्मान के लिए  सदगुरू परिवार से जुड़े सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top