चित्रकूट में खाद के लिए धरने पर बैठे विधायक: किसानों को खाद न मिलने पर अधिकारियों को फटकारा, बोले- सरकार के सभी वादे फेल

0
चित्रकूट में खाद को लेकर किसानों की मारामारी देखने को मिल रही है। सुबह से शाम तक लाइन पर खड़े रहने को किसान मजबूर हैं। 

खाद न मिलने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। जिसको देख सदर विधायक अनिल प्रधान ने खाद वितरण केंद्र पर जाकर 2 घंटे धरना दिया है। बता दें की सुबह खाद न होने के चलते केंद्र बंद था। कुछ खाद केंद्र के अंदर रखी थी। किसान लाइन पर सुबह 7 बजे से ही लग गए थे। लाइन में पुरुष और महिलाएं बिना नहाए खाए खाद के इंतजार में बैठी थीं। 

सूचना मिलने पर सदर विधायक अनिल प्रधान ने आकर अधिकारियों को फटकार लगाई और सेंटर खुलवाकर खाद का वितरण प्रारंभ करवाया। अनिल प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार चाहे जितने वादे कर ले लेकिन धरातल पर सभी वादे फेल नजर आ रहे हैं। किसानों को बुवाई के लिए खाद नहीं मिल रही है। 

इससे बड़ा संकट क्या हो सकता है। विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष उठाऊंगा मुद्दा उन्होंने जिले के नेताओं को घूरते हुए कहा कि अपने बयानों में वह बताते हैं कि खाद की मात्रा अधिक है। 

इस साल खाद काम नहीं होगी लेकिन जब धरातल पर पहुंच कर देखें तब खाद के लिए चित्रकूट में बड़ी मारामारी है। उन्होंने कहा हमारी सरकार में किसी को इतनी परेशानी खाद और बीच के लिए कभी झेलनी नहीं पड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो यह मुद्दा भी मैं विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष उठाऊंगा।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top