माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल की अध्यक्षता में व मां विधायक मानिकपुर श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, मां अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अशोक जाटव, मां अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बांदा चित्रकूट श्री पंकज अग्रवाल,जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

0
मां सांसद ने समीक्षा बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की जो गरीब कल्याण की योजनाएं संचालित है

 उन्हें जमीन स्तर पर क्रियान्वयन कैसे हो इस पर कार्य किया जा रहा है जो योजनाएं संचालित हो रही है तो अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इस पर हम आप सबको कार्य करना है उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो सुझाव दिशा निर्देश जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया है उसका समय से अनुपालन किया जाए यह जनपद तथा ब्लॉक आकांक्षी में है भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट पर्यटन का केंद्र बिंदु है माननीय मुख्यमंत्री जी की भी चित्रकूट पर निगाह है जो पर्यटन विकास पर काफी विकास कार्य कराए जा रहे हैं

 बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का जो कार्य आगे बढ़ रहा है वह भी एक विकास के पथ को आगे बढ़ाएगा रामबन गमन मार्ग की जमीन का अधिग्रहण समय से कराया जाए ताकि डेवलपमेंट के कार्य को गति मिले, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन सड़कों का मरम्मत किया जाना है 

उसको समय से कराएं सिगवां से डभौरा की तरफ की सड़क को भी जोड़ा जाए, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गौशाला संचालन के भरण पोषण का भुगतान ग्राम पंचायतों को समय कराएं तथा गोवंशों को अच्छी तरह से संरक्षित किया जाए, बेड़ी पुलिया से जो मंदाकिनी नदी तक नाला एन एच बांदा के द्वारा दोनों तरफ बनाया गया है

 उसमें टेढ़ा-मेढ़ा और ऊंचा नीचा बनाया गया है इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि एक कमेटी बनाकर इसकी जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराए, मां सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि जो सड़कों के किनारे वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण मनरेगा से कराया गया है उन सड़कों का सत्यापन कराकर सूचना उपलब्ध कराया जाए, अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को निर्देश दिए की कर्वी बूढ़ा मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हैंडोवर कराया जाए तथा जनपद में जो आपके मानक पर ऊंची सड़क कराई जानी है 

उनके निर्माण के लिए सूची दें ताकि उन सड़कों को शासन से स्वीकृत कराया जा सके और जनप्रतिनिधियों से कहा कि इनके सड़कों के अनुरक्षण के कार्य का आप लोग अवलोकन करें, डीसी एनआरएलएम से कहा कि महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को पैसा समय से दिया जाए तथा उन समूहों को प्रेरित करके पैसा बैंकों में जमा भी कराए विशेष कर इस योजना पर विकासखंड मऊ व मानिकपुर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सक्रिय करके रोजगार मुहैया कराया जाए तथा ब्लॉक वार तिथि निश्चित कर सम्मेलन भी कराएं, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत रोजगार मेला लगवाए, पेंशन योजनाओं पर जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि जिन लाभार्थियों के आधार लिंक नहीं है तो ग्राम पंचायतों में सूची देकर कराया जाए अग्रणी जिला प्रबंधक से कहा कि बैंक में समस्याएं आती हैं वहां पर इसके लिए एक अलग से केवाईसी के लिए काउंटर खोला जाए, डूडा के अधिकारियों से कहा कि मऊ नगर पंचायत में आवासों पर कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें, अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामुदायिक सार्वजनिक,पिंक शौचायलयों का संचालन सही तरीके से कराए तथा यूजर चार्ज भी ले या तो फिर किसी एजेंसी को संचालित करने के लिए दिया जाए, अधिशासी अभियंता जल निगम से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से कराया जाए माह दिसंबर तक कार्यों में प्रगति होना चाहिए जिन गांव की गलियां पाइपलाइन डालने पर तोड़ी गई थी उसको बनाकर ग्राम प्रधान से प्रमाण पत्र ले तभी जल जीवन मिशन के कार्य करने वाली एजेंसी को भुगतान किया जाए अगर नहीं बनाई गई और भुगतान कर दिया गया तो उसकी वसूली आपसे की जाएगी, भू मानचित्र के डिजिटाइजेशन पर जिलाधिकारी से कहा कि जिन गांवों में चकबंदी के नक्शा बना रहे हैं वह नक्शा सही तरीके से बने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना पर अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए की जो कार्य शेष है उसको तत्काल पूर्ण कराए एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार प्रसार कराकर लाभ दिलाया जाए पहाड़ी पावर हाउस में लो वोल्टेज की समस्या अधिक है

 किसानों  की समस्याओं को देखते हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया जाए, जिला विकास अधिकारी से कहा कि रुर्वन मिशन के जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका लोकार्पण कराए तथा जो कार्य अवशेष है उनको तत्काल पूर्ण कराया जाए, पर्यटन विकास के कार्यो को तेजी से कराया जाए, जिला कृषि अधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ किसानों को दिलाइए किसानों  की फसलों को देखते हुए सभी समितियों पर पर्याप्त खाद उपलब्ध रहे किसानों को खाद की समस्या नहीं होनी चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित कर ले, रबी के अंतर्गत जिन बीजों के मिनीकिट किसानों को वितरण हेतु दिया गया है तथा प्रदर्शन के बीज दिए गए हैं उसकी सूची दें जनपद में जिन किसानों के द्वारा प्राकृतिक खेती की जा रही है उसकी भी सूची दे किसानों की योजनाओं के विषय में बाल पेंटिंग सभी ब्लॉकों व समितियां में कराएं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी से कहा कि मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं को धनराशि पहले बच्चों को जन्म देने पर दिया जाता है उसका प्रचार प्रसार कराया जाए इसके साथ ही भारत सरकार व प्रदेश सरकार की सभी स्वास्थ्य सेवाओं की होडिंग  सभी ब्लॉकों तहसीलों पर लगाया जाए इटवा डुडैला अस्पताल में प्रसव केंद्र शुरू कराया जाए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव से कहा कि जो यूनिफॉर्म बच्चों को अभिभावकों द्वारा क्रय किया जा रहा है उसमें देखें कि बच्चों को ड्रेस खरीद रहे हैं कि नहीं अध्यापकों को लगाकर अभिभावकों की गोष्ठी कराया जाए डफाई व भरतकूप के आसपास के विद्यालयों को चेक किया जाए कि नामांकित बच्चों के सापेक्ष शत-प्रतिशत शिक्षा ग्रहण की जा रही है कि नहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीड़ी विश्वकर्मा से कहा कि जो आंगनवाड़ी केंद्र निर्मित हो गए हैं उनका लोकार्पण कराए  तथा जो नए बनाए जाने हैं उनका शिलान्यास कराया जाए पोषाहार का वितरण सही तरीके से किया जाए और जो हाड कुक्ड योजना लागू की गई है उसमें मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन दिया जाए, जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत दीपावली के त्यौहार का जिन लाभार्थियों को सिलेंडर दिया जाना है उनका शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि बीएसएनएल के कार्यों की कमेटी बनाकर जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराई जाए, जिला खनिज अधिकारी से कहा कि पत्थर की खदानों के और पट्टा कराएं, समेकित विद्युत विकास योजना के अंतर्गत जो कार्य कराए गए हैं जिलाधिकारी से कहा कि इनके कार्यों को कमेटी बनाकर जांच कराया जाए अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि जिन गांवों में कार्य चल रहा है उसकी सूची दे, भूमि संरक्षण अधिकारियों से कहा कि खेत तालाब योजना के अंतर्गत जो कार्य पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत कराया जा रहा है जिसमें किसानों को जो लाभ दिया गया है उसमें भूमिहीनों को दिया गया है इसकी जांच कराई जाए मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जो तालाब बने हैं उनकी जांच 15 दिन के अंदर कराकर रिपोर्ट दे उसमें जनप्रतिनिधियों को भी साथ लें, जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है उन किसानों को जागरूक करें कि वह स्प्रिंकलर सिस्टम का ही प्रयोग करें इसका सत्यापन भी कराया जाए, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार को निर्देश दिए की जो लोग प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ऋण ले रहे हैं वह लोग उसी कार्य पर ही लगाए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जो महिला सशक्तिकरण के कार्य किया जाना है उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर कर लाभान्वित किया जाए।
मां विधायक मानिकपुर श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि जिन लाभार्थियों के घरों पर मीटर लगा दिया गया है और विद्युत नहीं जा रही है और बिल आ रहा है उसका समाधान कराए, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह से कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत रमपुरिया ऊंची दुबारी में कोई कार्य नहीं हो रहे हैं कार्य योजना बनाकर कार्यों को कराया जाए, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि राजापुर हटवा संपर्क मार्ग गोबरौल सड़क ध्वस्त है उसको ठीक कराया जाए, सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि चिल्ली मल नहर का पानी बुधवल माइनर तक नहीं जा रहा है उसको ठीक कराया जाए तथा उदघटा के पास पुलिया टूटी है उसे भी ठीक कराया जाए सिरावल पंप कैनाल चालू रहे ताकि किसानों को समय से पानी मिल सके और जो मुख्य नहर ध्वस्त पड़ी है उसे बिलावल तक ठीक किया जाए।
बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने माननीय सांसद माननीय विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की जो आप लोगों द्वारा बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा उन्होंने कहा कि माननीय सांसद, मां विधायक गणों एवं ब्लाक प्रमुखों तथा व्यापार मंडल की तरफ से विद्यालयों के फर्नीचर के लिए जो निधि दी जाएगी उसके लिए भी मैं सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी द्वारा किया गया।
बैठक में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के सदस्य भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी श्री सुशील द्विवेदी, मानिकपुर श्री अरविंद मिश्रा, रामनगर श्री गंगाधर मिश्रा, माननीय सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधि श्री अभिषेक ओझा, श्रीमती सरस्वती देवी, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री रामचंद्र वर्मा सहित अन्य सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा के श्री राजकुमार त्रिपाठी, श्री रवि त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top