जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना मऊ पुलिस ने बाइक सवार 03 अभियूक्त को अवैध छुरा कि साथ गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वूंदा शुक्ला के निर्देशन अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ श्री राजेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में मुख्य आरक्षी ज़बेर अली तथा उनके हमराही द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त 1. प्रिंस पांडेय पुत्र रमाशंकर पांडेय निवासी ग्राम पीपरोध थाना मऊ जनपद चित्रकूट 2. मोहित कुमार पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम लालता रोड थाना मऊ जनपद चित्रकूट 3. रोहित द्विवेदी पुत्र
रामनारायण द्विवेदी निवासी ग्राम लालता रोड थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 01 अदद छरा के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्त किसी अपराधिक घटना कारित करने के प्रयास में थे। बरामद मोटर साइकिल के कोई दस्तावेज न होने पर अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट के तहत सीज किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 4/25/35 आम्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी:-
1. 01 अदद छुरा
2. 01 मोटर साइकिल
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.मुख्य आरक्षी जुबेर अली थाना मऊ
2.आरक्षी अरविंद कुमार मौर्य
3. आरक्षी रणवीर सिंह

