जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मा0 प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में एवं माननीय सांसद चित्रकूट/ बांदा श्री आरके सिंह पटेल, मा0 विधायक मऊ/ मानिकपुर श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अशोक जाटव, मा0 भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर की उपस्थिति में अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे *मेरी माटी मेरी देश* का आयोजन लोढवारा व चकौध में धूमधाम से मनाया गया।
लोढवारा व चकौध में शहीदों की स्मृति में शीला फलकम का लोकार्पण माननीय मंत्री जी ने किया । तत्पश्चात माननीय मंत्री जी ने चकौध में भी मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उन्होंने चकौध में ही बने अमृतसरोवर पर वृक्षारोपण किये।

