जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में सम्पन्न

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द  की अध्यक्षता  में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में सम्पन्न

जिलाधिकारी ने गत संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए निस्तारण आख्या को देखा उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजापुर को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है उसका सत्यापन भी करते रहे ।

 उन्होंने यह भी कहा कि समस्या के निस्तारण से समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए ताकि वह समस्या ग्रस्त व्यक्ति अपने समस्या के निस्तारण से संतुष्ट हो सके। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए जिन-जिन विभागों की आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। 

उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी  से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। तत्पश्चात उन्होंने तहसील राजापुर की तुलसी द्वार  का लोकार्पण किये एवं तहसील राजापुर के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किए।

इस अवसर पर  उप जिलाधिकारी राजापुर श्री प्रमोद कुमार झा, अपर उप जिला अधिकारी न्यायिक मो0 जसीम अहमद, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री मनोहर लाल  धर्मान, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top