जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिव्यागता समिति, दिव्यांग बंधु आदि के संबंध में बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिव्यागता समिति, दिव्यांग बंधु आदि के संबंध में बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।

 जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जितने सर्टिफिकेट जारी हुए हैं उसकी जांच कराएं एवं कहां की एक कैंप लगाकर बचे हुए दिव्यांगजन का सर्टिफिकेट बनाएं ।उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगजन की सर्टिफिकेट की ऑनलाइन भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

 दृष्टि संस्थान के शंकरलाल गुप्ता ने जिलाधिकारी से कहा कि छात्रों को लर्निंग के लिए टच मोबाइल की व्यवस्था भी कराया जाए जिससे कि बच्चों में लर्निंग के लिए सुविधा होगी। दुकान निर्माण/ संचालन योजना के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जो दिव्यांगजन विश्वविद्यालय के छात्र हैं उसकी भी आवेदन कराएं। शादी अनुदान के संबंध में जिला अधिकारी से शंकर लाल गुप्ता ने अनुरोध किया कि इसमें कुछ वित्तीय सहायता और बढ़ाया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग अधिकारी को निर्देशित किया कि इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें।

 शैल चिकित्सा के संबंध में जिला अधिकारी ने जिला दिव्यांग अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें और संख्या बढ़ाएं । उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी व बेसिक शिक्षा विभाग में मुकबधिर के बच्चे हैं तो उन्हें चिन्हित कर एक लिस्ट जिला दिव्यांग अधिकारी को उपलब्ध कराएं । उन्होंने जिला दिव्यांग अधिकारी को निर्देशित किया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कैंप लगाकर महीने में दो बार मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चों के लिए कैंप लगाए  कहा कि बांदा मेडिकल विभाग से संपर्क कर डॉक्टर को भी बुलाएं। उन्होंने अग्रणी प्रबंधक लीड बैंक को निर्देशित किया कि बैंकों में जो दिव्यांगजन पासबुक की एंट्री करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए नहीं तो संबंधित बैंक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

 उन्होंने जिला दिव्यांग अधिकारी से कहा कि दिव्यांगजन के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं । बच्चों के ब्रेल किट व एम आर किट के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इसकी एक सूची जिला दिव्यांग अधिकारी को उपलब्ध कराए । यूडीआई कार्ड जो बनेगा उस यात्रा दिव्यांगजन कर सकेंगे। जिला अधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को निर्देशित किया कि अगर कोई दिव्यांगजन  बस पर यात्रा कर रहा है तो उसे न उतारे। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिनके राशन कार्ड नहीं है उसकी फैमिली आईडी  कार्ड बनवाएं।जिलाधिकारी  ने जिला दिव्यांग अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में कितने दिव्यांग है इनकी सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से लेकर डीएचएस की मीटिंग में प्रेषित करें । उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जितनी भी दिव्यांग बच्चों का शिविर के माध्यम से  निर्गत हुई है उसकी भी डाटा शेयर करें । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री राजकुमार त्रिपाठी, अग्रणी प्रबंधक लीड बैंक  श्री तुलसी राम, जिला दिव्यांग अधिकारी प्रतिभा पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव,  सचिव रेड क्रॉस केशव शिवहरे, पुलिस क्षेत्राधिकारी  कर्वी श्री हर्ष पांडे, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

*जिला सूचना कार्यालय चित्रकूट*

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top