जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों तथा रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण, श्री चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की भूमि उपलब्धता, कार्यालय स्थापना आदि की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी कैंप कार्यालय में संपन्न हुई

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों तथा रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण, श्री चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की भूमि उपलब्धता, कार्यालय स्थापना आदि की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।

 उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को निर्देशित किया की परिक्रमा मार्ग पर बना रहे म्यूरल वॉल के पास खाली स्पेस ना छोड़े नहीं तो दुकान फिर से लगा लिए जाएंगे । उन्होंने यूपीटीयू चौराहे की सौदरीकरण के संबंध में कहा कि उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं । तुलसी स्मारक कार्य की स्थिति के बारे में जानकारी लिए उन्होंने कहा कि जो कार्य बचा है उसे जल्द से पूर्ण कराएं कहा कि पार्क से एनएच रोड तक इंटरलॉकिंग की भी व्यवस्था कराएं उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल से कहा कि पार्क में बिजली पानी व लाइट की व्यवस्था करने के पश्चात उसे नगर पंचायत को हैंडओवर कराएं । उन्होंने कहा कि लालपुर में बस स्टॉप का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराकर पूर्ण  कराए। लक्ष्मण पहाड़ी पर बने सीढिओ पर लाइट की व्यवस्था के संबंध में उन्होंने अपर परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य निगम  प्रयागराज को निर्देशित किया कि जो लाइट खराब है उसे ठीक कराकर नगर पालिका को हैंडओवर कराएं । पर्यटन चौराहे से रामघाट तक लाइटिंग की व्यवस्था में उन्होंने यूपीपीसीएल को निर्देशित किया की भदई अमावस्या से पहले लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी कराएं एवं इसके साथ ही साथ जनरेटर का भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग की दोनों गेट की स्थिति के बारे में जानकारी लिए तथा कहा कि दोनों गेट पर कैटल कैचर की भी लगाना सुनिश्चित करें जिससे कि पश  परिक्रमा मार्ग में न जा पाएं । जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी को निर्देशित किया की परिक्रमा मार्ग पर जो अतिक्रमण हुआ है इस स्थल पर कुछ जगह चिन्हित करें जिससे कि पर्वत के लिए आरती स्थल बनाया जा सके । जिला अधिकारी ने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को निर्देशित किया कि बरहा के हनुमान के मंदिर के आगे स्थल चिन्हित कर टॉयलेट व पीने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं जिससे की दर्शनार्थियों को असुविधा न हो।  बैठक में फूड प्लाजा, निर्मोही अखाड़ा, संग्रहालय भवन, सूरजकुंड, गणेश बाग, इको टूरिज्म रानीपुर वन्य जीव विहार, आदि पर विस्तृत चर्चा हुई । इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी न्यायिक बंदिता श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी कर्वी श्री राजबहादुर, अपर उप जिला अधिकारी पंकज वर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अनुपम श्रीवास्तव, अपर परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज निगम श्री मनोज कुमार, यूपीपीसीएल श्री सुनील कुमार कनौजिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*जिला सूचना कार्यालय चित्रकूट*

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top