न्यायालय परिसर चित्रकूट मे होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन -
आज दिनांक 23.09.24 को निदेशक होम्योपैथी उ.प्र.लखनऊ, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट के आदेशानुसार, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी चित्रकूट डॉ दिलीप सिंह के निर्देशन मे न्यायालय परिसर चित्रकूट में आयुष आपके द्वार निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश महोदय चित्रकूट ने दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में कुल 198 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरित किया गया। डा. राजेश कुमार एवं डा.शकुंतला, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, श्री शिवम शुक्ला डीपीएम आयुष,श्री बद्री प्रसाद व अन्य स्टाफ का सहयोग रहा।