जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में एयरपोर्ट व अप्रोच रोड के संबंध में बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में एयरपोर्ट पर लगे टेलीफोन के संबंध में कहा कि अगर कहीं डैमेज है तो उसे रिपेयर करा कर जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। टैक्सी-वे के संबंध में उन्होंने राइट संस्था से कहा कि पीसीसी कर उसे पूर्ण कराएं ।जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ मटेरियल एयरपोर्ट के आसपास नहीं रहनी चाहिए जिससे कि कुछ समस्या हो उसे हटाएं । उन्होंने एप्रोच रोड के संबंध में कहा कि जो डैमेज हुआ है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराकर रोलर भी चलाएं व साफ-सफाई भी कराएं ।
बाउंड्री वॉल के संबंध में उन्होंने कहा कि जो अपूर्ण है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें ।उन्होंने राइट को निर्देशित किया कि जो मिट्टी फीलिंग हो रही है उससे बिजली के कनेक्शन न काटने पाए। उन्होंने वाटर सप्लाई के संबंध में कहा कि जो समस्या है उसका जल्दी से जल्दी निस्तारण करें। इस अवसर अपर उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा, टीआरजी एसपीएम राजेश कुमार सिंह, डीजीएम राइट एसडी लाल, एआईआर एपीडी लव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।