जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजना सिलौटा मुस्तकिल एवं चांदी बांगर की डीपीआर अनुमोदन हेतु जिला पेय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिला कलेक्टर की सभागार में संपन्न हुई ।

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता  में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजना सिलौटा मुस्तकिल एवं चांदी बांगर की डीपीआर अनुमोदन हेतु जिला पेय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिला कलेक्टर की सभागार में संपन्न हुई । 

बैठक में  सिलौटा मुस्तकिल एवं चांदी बांगर के इंटकवेल, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सी डब्ल्यू ऑर, सी एल एफ, ओ एच टी, राइजिंग मेन, पेयजल पाइपलाइन, गृह जल संयोजन, फिल्टर हाउस आदि पर विस्तृत चर्चा हुई।  जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन केमिकल हाउस के संबंध में कहां की इसमें गति कराएं । 

उन्होंने कहां की जो गांव जल जीवन मिशन के अंतर्गत चयनित है छुटने न पाए उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन,  हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में भी कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर कराएं। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचने के लिए एप्रोच मार्ग के संबंध में उन्होंने कहा कि उसको भी जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन चांदी बांगर में हो रहे कार्यों के संबंध में जिला अधिकारी ने एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि इसमें मैनपॉवर बढ़कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराएं। 

उन्होंने यह भी कहा जिन ग्राम पंचायत में कनेक्शन कर दिया गया है उसमें समय-समय पर पानी सप्लाई करते रहें।     जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि यह भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसमें मैन पावर बढ़ाकर शासन की मनसा अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराएं ।
इस अवसर अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे श्री सुनंदू सुधाकरन, जिला विकास अधिकारी श्री राजकुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री भूपेश द्विवेदी,  जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव, अपर प्रभागीय वनाधिकारी  श्री हरिशंकर सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम श्री संजय कुमार, एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जितेंद्र तिवारी, जीबीपीआर प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवासन सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top