जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा बस स्टैंड के श्याम दरबार में 104 वा युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गयाl

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा बस स्टैंड के श्याम दरबार में 104 वा युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गयाl

 जिसमें परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरन ने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने का माध्यम है परिचय सम्मेलन lइस कार्यक्रम में 360 अगरबंधुओ ने अपने बच्चों के लिए रिश्ते तलाश कियाl इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर रहीl              कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश एरन ने आगरबांधो को संबोधित करते हुए कहा कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से सभी लोग एक छत के नीचे एकत्र होकर रिश्ते करते हैं ,जिससे समाज संगठित होता हैl इस दौरान अग्रवाल परिचय पत्रिका का भी विमोचन भी किया गया ,उन्होंने बताया कि अगला 105 व अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 24 सितंबर को ईसागढ़ मध्य प्रदेश में आयोजित होगा, इस आयोजन में जो भी अगर बंधु आना चाहे उसका स्वागत हैl   

       इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकूट बांदा सहकारी बैंक के अध्यक्ष व समाजसेवी पंकज अग्रवाल ने चित्रकूट पधारे सभी अगर बांधों का स्वागत करते हुए कहा कि सैकड़ो लोगों के रिश्ते सम्मेलन से हो चुके हैं और इससे सामाजिक बंधन मजबूती से बंध  जाता है                                  

     कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ प्रबोध अग्रवाल ने समाज को संगठित होने की बात करते हुए इस कार्यक्रम की बुरी बुरी प्रशंसा की व भविष्य में ऐसे आयोजनों पर बोल दिया  l                            कार्यक्रम को राष्ट्रीय महामंत्री बबीता अग्रवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 103 वां सम्मेलन में 400 युवक युवती का पंजीयन किया गया था, हम लोग हर महीने पूरे देश में कहीं भी एक सम्मेलन करते हैं lयह कई सालों से चल रहा है   l                  

          इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गर्ग ,पीयूष मित्तल, राजीव अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल ,सुधीर अग्रवाल ,अमित अग्रवाल , स्वप्निल अग्रवाल ,अतुल अग्रवाल, निवेश अग्रवाल, परवेज अग्रवाल रचित अग्रवाल, राकेशअग्रवाल , श्रीमती नूपुर गोयल, श्रीमती मंजू गोयल ,श्रीमती कविता मंगल , सुनील अग्रवाल, हर्षिनी जैन , सरिता गोयल, श्रीमती कविता मंगल ,पदमा अग्रवाल, दीपा जैन, मोहिनी अग्रवाल ,ममता सिंघल,  सहित अनेकों लोग शामिल रहे l 

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top