समिति द्वारा खाद्य सुरक्षा मामलों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन अनुश्रवण एवं विनियमों को त्वरित गति से लागू करने हेतु एवं आम जनमानस को सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्द्धक खाद्य पदार्थ तथा गुणवत्तापरक औषधियां उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार करने हेतु विचार विमर्श किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) - 11, डा०सी०आर० प्रजापति द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 28.08.2023 तक जनपद में विभिन्न छापेमार कार्यवाहियों कर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 70 नमूनें जाँच हेतु संग्रहित किये गये है जिनमें से 46 जॉच प्राप्त हुये है। 46 जॉच परिणाम में से 20 जॉच परिणाम मानक के अनुरूप नहीं पाये गये हैं जिन पर विधिक कार्यवाहियों प्रचलित कर दी गई है। उक्त अवधि में मा० न्यायालय न्याय निर्णयन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) में कुल 36 वाद दाखिल किये गये है। दिनांक 01.04. 2023 से दिनांक 28.082023 तक मा0 न्याय निर्णयन न्यायालय द्वारा कुल 32 वाद निस्तारित किये गये है जिनमें रू0 10 लाख 38 हजार का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
डा० प्रजापति ने अवगत कराया कि आबकारी एवं सरकारी सस्ते गल्ले के समस्त प्रतिष्ठानों को खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीकरण से आच्छादित किया जाना है जिस पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०) ने जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त प्रतिष्ठानों को खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीकरण से आच्छादित कराये जाने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्री ओम केशरवानी एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि / चेयरमैन कोऑपरेटिव बैंक बांदा / चित्रकूट श्री पंकज अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०) से आग्रह है किया मिलावट खोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय परन्तु किसी भी निर्दोष को परेशान न किया जाय।
अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी तथा इस हेतु कड़े कदम उठाये जायेंगे। अपर जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्यवाहियों में तेजी लाई जाये वादों को मा० न्यायालयों में ससमय संस्थित किया जाय तथा वादों की प्रभावी की जाय जिससे वाद शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित हो सके। बैठक के अन्त में सहायक आयुक्त (खाद्य) - 11. डा०सी०आर० प्रजापति द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं अन्य समस्त गणमान्य का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में उ0प्र0 उद्योग मण्डल के जिलाध्यक्ष श्री ओम केशरवानी, व्यापार मंडल के मण्डल उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी श्री संजय मिश्रा, रेड कास के श्री केशव शिवहरे, डी०पी०ओ० सी०डी०पी०ओ० पुलिस व होम गार्ड विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।