जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज भरतकूप क्षेत्र के अंतर्गत मडफा शिव मंदिर के पर्यटन विकास को लेकर निरीक्षण किया तथा मडफा शिव मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन भी किया।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए की मडफा शिव मंदिर के लिए पहले विद्युत, पानी, यात्री सेड निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा जाए इसके बाद और सुंदरीकरण के कार्य कराए जाएंगे,
उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम से कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो शुद्ध पेयजल हेतु पाइपलाइन गांव खोह के पूरवा तक आई है उसको बढ़कर जहां से शिव मंदिर का रास्ता जाता है उसके नीचे तक पेयजल की व्यवस्था कराएं,
अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत व्यवस्था हेतु मंदिर तक का प्रस्ताव बनाकर पर्यटन अधिकारी को उपलब्ध कराए, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता यूपीपीसीएल से कहा कि ऊपर मंदिर तक पेयजल की व्यवस्था के लिए नीचे बोरिंग सी डब्ल्यू आर, टैंक आदि की व्यवस्था के लिए प्राक्कलन तैयार करालें तथा जो मुख्य सड़क से मंदिर के लिए रास्ता जाता है उसको भी चौड़ीकरण कराया जाए तथा मंदिर के नीचे ही पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए की सभी विभागों से संपर्क स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर कार्यों के प्राक्कलन तैयार कराकर शासन को भेजा जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी श्री राजबहादुर, अधिशासी अभियंता जल निगम श्री संजय कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री आर एस वर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अनुपम श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।