जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अपर जिला सचिवपूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार शासन के पत्र के क्रम में आज दिनांक 22.07.2023 को श्री विष्णु कुमार शर्मा, जनपद न्यायाधीश, चित्रकूट की अध्यक्षता में स्पेशल मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पर्यावरण को सन्तुलित एवं सजीव रखने के लिये के वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अपर जिला सचिवपूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार शासन के पत्र के क्रम में आज दिनांक 22.07.2023 को श्री विष्णु कुमार शर्मा, जनपद न्यायाधीश, चित्रकूट की अध्यक्षता में स्पेशल मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पर्यावरण को सन्तुलित एवं सजीव रखने के लिये के वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें जनपद न्यायाधीश द्वारा पर्यावरण को सन्तुलित रखने के लिये वृक्षारोपण के महत्व को सभी उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को बताया गया। माननीय जिला जज द्वारा वृक्षारोपण के महत्व के बताते हुये कहा गया कि यह वृक्ष ही हैं, जिन्होंने इस धरा को रहने के लिये योग्य बनाया है। यह न केवल पर्यावरणीय स्थिति को संन्तुलित करते हैं बल्कि औषधियों का खजाना है। साथ ही मानसिक तनाव को भी खतम करता है। इससे व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहता है। यह पौधे पशु-पक्षियों सभी के लिये आसरा व सहारा के मजबूत स्तम्भ हैं।
इस स्पेशल मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला जज, श्री दीपनारायण तिवारी, विशेष न्यायाधीश, एस०सी०एस०टी, श्री नीरज श्रीवास्तव चतुर्थ अपर जिला जज, श्री फर्रुख इनाम सिद्दीकी अपर जिला जज / सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट, श्री संजय कुमार अपर जिला जज त्वरित न्यायालय, श्री सुशील कुमार वर्मा, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय न्यू०, श्री सूर्य कान्त धर दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती विदुषी मेहा, सिविल जज (सी०डि०), सुश्री अंजलिका प्रियदर्शिनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, सुश्री संघमित्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, श्री आरिज कोर्ट मैनेजर जिला न्यायालय चित्रकूट तथा न्यायिक कर्मचारीगण व वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top