जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी चित्रकूट श्री अभिषेक आनंद के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट डॉ0 भूपेश द्विवेदी एवं डॉ0 ओपी भास्कर (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), के नेतृत्व में आज दिनाँक 22/07/2023 को एमसीएच विंग कर्वी चित्रकूट में 02 सीजेरियन प्रसव सम्पन्न कराए गए l
जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 उषा सिंह, सर्जन डॉ0 विद्यासागर व निश्चेतक डॉ0 शिवचंद पटेल तथा टीम के अन्य सदस्यों के सहयोग से बहुप्रतीक्षित कार्य को आज यथार्थ स्वरूप दिया जा सका।
जनपद को 200 बेड एमसीएच विंग की सौगात वर्ष 2019 में प्राप्त हुई थी लेकिन कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए इस भवन का उपयोग किया गया । वर्तमान में एमसीएच विंग को मां बच्चे के स्वास्थ्य के लिए पूर्ण रूप से क्रियाशील किया गया है, जहां पर प्रतिदिन मरीजों का उपचार किया जाता है एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।