जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट वृक्षारोपण महाभियान -2023 प्रदेश में 35 करोड वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चित्रकूट के विकासखंड मानिकपुर के अंतर्गत मटदर वन ब्लॉक में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी वृक्षारोपण श्री राकेश सचान, माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल, माननीय मऊ/ मानिकपुर विधायक श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, माननीय सदर विधायक चित्रकूट श्री अनिल प्रधान, अध्यक्ष जिला पंचायत चित्रकूट श्री अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे, डिस्ट्रिक्ट को -ऑपरेटिव बैंक बांदा चित्रकूट के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर श्री अरविंद मिश्रा एवं जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द व मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने मटदर वन ब्लॉक में बनाए गए *महर्षि वाल्मीकि आयुष वन* में विधिवत पूजन अर्चन कर पौधरोपण किया गया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट वृक्षारोपण महाभियान -2023 प्रदेश में 35 करोड वृक्षारोपण  कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चित्रकूट के विकासखंड मानिकपुर के अंतर्गत मटदर वन ब्लॉक में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी वृक्षारोपण श्री राकेश सचान, माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल, माननीय मऊ/ मानिकपुर विधायक श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, माननीय सदर विधायक चित्रकूट श्री अनिल प्रधान, अध्यक्ष जिला पंचायत चित्रकूट श्री अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश खरे, डिस्ट्रिक्ट को -ऑपरेटिव बैंक बांदा चित्रकूट के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर श्री अरविंद मिश्रा एवं जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द व मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने मटदर वन ब्लॉक में बनाए गए *महर्षि वाल्मीकि आयुष वन* में विधिवत पूजन अर्चन कर पौधरोपण किया गया।

 इसके बाद ग्राम पंचायत मडैयन के अमृत सरोवर में भी पौधारोपण किया गया।
तत्पश्चात माननीय मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल में मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

समारोह को संबोधित करते हुए
माननीय मंत्री ने कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य की बात है चित्रकूट की पावन धरती पर मटदर वन ब्लॉक की भूमि पर वृक्षारोपण करने और कार्यक्रम आयोजित करने का मुझे अवसर मिला मैं सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं, उन्होंने कहा कि गत वर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी ने 5 जुलाई 2022 को इसी स्थल पर वृक्षारोपण की शुरुआत किया था आज माननीय मुख्यमंत्री जी जनपद मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में वृक्षारोपण की शुरुआत की है पूरे उत्तर प्रदेश में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का अभियान चलाया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी ने अभी कुछ दिन पहले सभी की जन सहभागिता के लिए सांसद, विधायकों, अध्यक्ष जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य आदि लोगों से जोड़कर वर्चुअल वार्ता भी किया था कहा कि यह अभियान बिना जन सहभागिता के सफल नहीं हो सकता वन विभाग के साथ जनपद में सभी विभागों को भी लक्ष्य दिया गया है जनपद चित्रकूट का 72 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है 

सभी विभाग मिलकर पौधरोपण कराएं तथा उनकी सुरक्षा भी की जाए आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा को भी जनपद चित्रकूट का पौधारोपण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है वह भी जन सहयोग के माध्यम से पेड़ लगवा रहे हैं, उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि जहां पर पेड़ लगाए जा रहे हैं उसमें गांव के नव युवकों को जिम्मेदारी दे ताकि पेड़ बच सकें,

 उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि गर्मी में आप लोग महुआ बीनने के समय जंगल में आग ना लगाएं क्योंकि थोड़ी से लालच के लिए पूरा जंगल अग्नि के चपेट में आकर जल जाता है जिससे काफी पेड़ों का नुकसान होता है

 उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा वन विभाग को दो ट्रैक्टर एवं दो टैंकर उपलब्ध कराएंगे प्रभागीय वनाधिकारी उनसे संपर्क कर ले ताकि आप पौधों की सिंचाई कर सके, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के आवाह्न पर सभी ग्राम सभा की इकाई से लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा आज वृक्षारोपण किया जा रहा हैं 

हम लोग पूर्वजों के पेड़ों का उपयोग कर रहे हैं आप लोग बच्चों के जन्मदिन के दिन कम से कम 50 पेड़ अवश्य लगाएं जिससे कि जो आज एक समस्या है उससे हम निजात पा सके और हमारा पर्यावरण स्वच्छ बना रहे कोरोना काल के समय कितने लोगों की जानें गई हैं बिना ऑक्सीजन के, पेड़ पौधों को बनाए रखना है और बचाए रखना है तभी हम लोगों को ऑक्सीजन मिलेगी *जिस तरह से छोटे बच्चे को जन्म से लेकर बड़े होने तक पालन पोषण करते हैं उसी प्रकार संकल्प लेकर पेड़ लगाएं और उनकी सुरक्षा करें*, उन्होंने सभी लोगों को ,*एक पेड़ लगाएंगे, उसको बचाएंगे यह हमारा संकल्प है* कि शपथ भी दिलवाया।
मां सांसद बांदा चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल ने कहां की गत वर्ष इसी जगह माननीय मुख्यमंत्री जी ने वृक्षारोपण का शुभारंभ किया था और आज वह सभी वृक्ष जीवित और हरे भरे हैं जो यह अमृत सरोवर बना है उसमें भी पेड़ जो लगाए गए थे वह भी जीवित है ग्राम वासियों से कहा कि पौधों को बचाएं, ग्राम प्रधान से कहा कि ट्री गार्ड बड़े लगाएं *पेड़ लगाना बहादुरी नहीं है बचाना जरूरी है* माननीय मुख्यमंत्री जी का विजन है कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ हमारे मुख्यमंत्री जी ने अभी कुछ दिन पूर्व चित्रकूट के जिला पंचायत अध्यक्ष से लाइव वार्ता करके जनपद के विकास पर व वृक्षारोपण पर विस्तृत चर्चा किया था, चित्रकूट भगवान श्री राम की तपोस्थली है उत्तर प्रदेश क्षेत्र में चित्रकूट में सर्वाधिक वन क्षेत्र है वन वीट जो बनाए जा रहे हैं उसमें तुलसी, महर्षि वाल्मीकि, मां सती अनुसूया, राम, सीता, लक्ष्मण, नामकरण करें, यह वन ब्लॉक जिस तरह से मटदर के भैरव बाबा के नाम से बनाया गया है, ताकि जब पर्यटन के नक्शे पर वन क्षेत्र जाएगा तो पर्यटन देखेंगे, उन्होंने कहा कि देश का सबसे पहला पहाड़ का हवाई अड्डा चित्रकूट में बन रहा है जो पर्यटक उत्तराखंड न जाकर वह चित्रकूट में हरियाली का लाभ लेंगे यहां पर तेंदू की पत्ती का भी कार्य होता है

 माननीय प्रधानमंत्री जी ने रानीपुर टाइगर रिजर्व मानिकपुर में बनाया है यहां पर देश-विदेश से पर्यटक शेर देखने आएंगे चित्रकूट के जंगलों में तेंदुए पहले से भी थे, *यह क्षेत्र शेरों का क्षेत्र पहले से ही रहा है*, यह इलाका पहले से ही राम भरोसे वाला रहा है यह जो पेड़ पुराने लगे हैं तो यह रामभरोसे से बढ़े हैं महुआ,आम आबादी के आसपास जो वृक्ष लगे हैं वह हमारे पुरखों ने लगाया है इस चित्रकूट के जंगल में तेंदू चार चिरौंजी मकुईया बेल कैथा जामुन आदि के भी पेड़ लगे हैं कहा कि जब यह पेड़ नहीं रहेंगे तो बीपी, शुगर, हार्ड अटैक आदि गंभीर बीमारियां आप हमको होंगे जब हरे पेड़ रहेंगे तो ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी *मनुष्य जब दुनिया में आया तो पेड़ व गाय के साथ आया*

 *लकड़ी हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक लगती है* उन्होंने कहा कि आप लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनकी सुरक्षा भी करें मेरी यही सभी से अपील है।

मां मऊ/ मानिकपुर विधायक श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि गत वर्ष इसी जगह माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम पेड़ लगाए जाने का हुआ था जो वह आज भी जीवित है सबसे अधिक वन में वह पेड़ लगाए जाएं जिनमें पानी की जरूरत कम पढ़ती हो जंगली पेड़ लगाए जाएं उन्होंने मंत्री जी से कहा कि वन विभाग को टैंकर व ट्यूबवेल की व्यवस्था कराएं ताकि पौधों को समय-समय पर पानी मिलता रहे उन्होंने जनता से कहा कि पेड़ जंगल से न काटे जिस प्रकार से वृक्षारोपण सरकार द्वारा किया जा रहा है तो वह बचे रहें और जनपद में हरियाली रहे।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री जी एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने किसानों को मिलेट्स के बीज वितरण किया एवं सैम बच्चों को सहजन के पौधे एवं विद्यालय के बच्चों तथा ग्राम वासियों को फलदार वृक्षों का भी वितरण किया गया, इसके पूर्व बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई एवं अन्नप्राशन भी कराया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।
उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व/प्रभागीय वनाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने माननीय मंत्री माननीय सांसद माननीय विधायकों सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को पौधा भेंट किया गया तथा आम जनमानस का कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि जनपद चित्रकूट में 72 लाख 74 हजार 540 पौधारोपण का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है जिसमें आज सभी विभाग 62 लाख 63 हजार पौधों का रोपण कर रहे हैं जिसके अंतर्गत आज इस मटदर वन ब्लॉक में *महर्षि वाल्मीकि आयुष वन* में पांच हजार पौधों का रोपण किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने माननीय मंत्री जी सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस तथा विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री साकेत बिहारी शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर श्री राम जन्म यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक श्री ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, उपनिदेशक कृषि श्री राजकुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर श्री धनंजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी ग्राम प्रधान श्री राधेश्याम पटेल सहित सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति प्रताप सिंह, तोमर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री आलोक पांडेय, श्री राघवेंद्र सिंह, भाजपा के श्री देव त्रिपाठी, श्री हरिओम करवरिया, श्री आनंद त्रिपाठी, श्री राजकुमार त्रिपाठी एवं आम जनमानस मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top