जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट माननीय उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री विष्णु कुमार शर्मा, अध्यक्ष / जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के मार्गदर्शन में श्री फार्रुख इनाम सिद्दीकी अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के द्वारा दिनांक 20.07.2013 को जिला कारागार चित्रकूट में कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया।
प्रशिक्षण की शुरुआत कर रहे बंदियों को रुचि पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रेरित किया गया। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जेल में निरुद्ध 30 बन्दियों को कौशल विकास से सम्बन्धित यथा खिलौना बनाना, विद्युत का कार्य, अगरबत्ती, मोमबती आदि बनाये जाने हेतु प्रशिक्षित करने का शुभारम्भ किया गया। जेल अधीक्षक शशांक पांडेय द्वारा बताया गया की प्रशिक्षण देने के पूर्व बंदियों की काउन्सलिंग की गयी तथा उन्हें प्रशिक्षण हेतु प्रेरित और मनोवैज्ञानिक तरीके से तैयार किया गया ताकि जेल निरुद्ध अवधि में बंदियों को अच्छा नागरिक बनाया जा सके और जेल से छूटने या सजा पूरी करने के बाद रोज़गार कर सके और पुनः अपराध की दुनिया में वापस न लौटे।
इस अवसर पर मानसिंह भारती (जिला समन्वयक), राजीव सिंह (जेलर), डा० पी० पी० सी० शर्मा (सेवायोजन अधिकारी), रजनीश सिंह (डिप्टी जेलर), अरुणेन्द्र कुमार शुक्ला (एम0आई0एस0 मैनेजर), विभोर शुक्ला (एम0जी0एन0 फैलो) उपस्थित रहे।