जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपदों के लिए चयनित 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्री की नियुक्ति पत्र वितरण आज माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया, जिसका कलेक्ट्रेट सभागार में एलसीडी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी दिखाया गया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपदों के लिए चयनित 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्री की नियुक्ति पत्र वितरण आज माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया, जिसका कलेक्ट्रेट सभागार में एलसीडी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।




 इसी क्रम में जनपद चित्रकूट में मुख्य अतिथि माननीय सांसद बांदा /चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द,  भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश खरे, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बांदा श्री पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीमती अजमा सिंह मऊ, शबाना शिवरामपुर, बेला देवी बिसंडा को एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्री के पद पर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। 

माननीय सांसद जी ने कहा कि आप लोग माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अपने क्षेत्र में लगन एवं निष्ठा से  कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने माननीय सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं आभार भी व्यक्त किए। 
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जतारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आरके करवरिया, सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति प्रताप सिंह तोमर, श्री राज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top