जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट वर्षा की हर बूंद को बचाना है आज दिनांक 18 -०7- 2023 को ग्राम पंचायत सीतापुर माफी एवं पुरवा चौराहा में भूजल सप्ताह पर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन पर बैठक का आयोजन किया गया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट वर्षा की हर बूंद को बचाना है आज दिनांक 18 -०7- 2023 को ग्राम पंचायत सीतापुर माफी एवं पुरवा चौराहा में भूजल सप्ताह पर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन पर बैठक का आयोजन किया गया 

एवं वर्षा जल की हर बूंद को बचाने हेतु प्रेरित किया जिस से गिरता हुआ जलस्तर ऊपर आए और आने वाली पीढ़ियों को पानी मिल सके बैठक में ग्राम प्रधान एवं नोडल अधिकारी सौरव सरोज, डी0ई0ओ0 विनोद भट्ट आई सी एक्सपर्ट अजय श्रीवास्तव एवं डीआईपी प्रतिनिधि चेतन तिवारी  उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top