जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आए जन सामान्य की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के मन्सानुरुप व गुणवत्ता पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करे । उन्होंने यह भी कहा कि सिकायत कर्ता को निस्तारण के साथ सन्तुस्टि भी मिले। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक बन्दिता श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार पाठक मौजूद रहे।