जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज सूरजकुंड में चल रहे पर्यटन विकास के कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

0

जिलाधिकारी ने सूरजकुंड में पर्यटन विकास के अंतर्गत यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्था द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य गेट का निर्माण, शौचालय, इंटरलॉकिंग के कार्यों को देखा, उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अवर अभियंता को निर्देश दिए कि गेट निर्माण एवं शौचालय का कार्य को तेजी से कराया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए की कुंड एवं काली माता के मंदिर के सौन्दरीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। ताकि शासन से कार्यो की स्वीकृति मिलते ही सूरजकुंड का पर्यटन विकास कराया जा सके।

निरीक्षण के दौरान अपर उप जिलाधिकारी श्री पंकज वर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अनुपम श्रीवास्तव, सर्वोदय सेवा आश्रम के श्री अभिमन्यु सिंह, लेखपाल श्री राजेश कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान चंद्रगहना श्री अवधेश कुमार सहित संबंधित लोग एवं सूरजकुंड के साधु संत मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top