आज दिनांक 27.12.23 ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मदर एंड चाइल्ड, प्रोजेक्ट जाग्रति परियोजना के अंतर्गत चित्रकूट जिले के ब्लॉक पहाड़ी में खण्ड विकास अधिकारी सभागार में सुशासन दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी श्री दिनेश कुमार मिश्रा , खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार डॉ. उदय प्रताप सिंह मेडिकल ऑफिसर, व जिले के अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर ममता संस्था की ओर से सुशासन दिवस पर व वीएचएसएनसी को सुद्रढ़ करने के लिए चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया कि ग्राम स्तर पर इसे कैसे मजबूत किया जाये, मौके पर बहुत से वीएचएसएनसी सदस्य भी उपस्थित थे सभी ने अपने - अपने विचार रखे और अध्यक्ष व् सचिव ने हमे सुनिश्चित भी किया कि हम प्रत्येक महीने बैठक सुनियोजित करेंगे और बैठक में उन सभी विषयो पर चर्चा करेंगे ताकि हम समुदाय के लोगो की स्वास्थ्य सम्बंधित जरूरतों और स्वास्थ्य सेवाओ से जुड़े अनुभवों और मुद्दों को समझ सके और उसके लिए कार्यवाही कर सके,