आबकारी विभाग द्द्वारा थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत मोहल्ला तरौंहा छिपतहरी व कुली तलैया में दबिश दी गयी
December 25, 2023
0
आज दिनांक 25.12.2023 को आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी, चित्रकूट महोदय के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्द्वारा थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत मोहल्ला तरौंहा छिपतहरी व कुली तलैया में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान कुल 18 ली0 महुआ से बनी कच्ची शराब बरामद की गयी व लगभग 500 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया, नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी।
Share to other apps