जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट क्षेत्रीय खेल कार्यालय चित्रकूट द्वारा पंडित दीनदयाल जनशताब्दी के अवसर पर वालीबाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट स्टेडियम चित्रकूट में किया गया
प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री अनिल प्रधान माननीय सदर विधायक द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्रतिकार किया गया वॉलीबॉल में सीतापुर सुषमा स्वरूप जनसेवा इंटर कॉलेज स्पोर्ट स्टेडियम राजापुर वह तेजपुर की टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला सीतापुर में तेजपुर के बीच खेला गया जिसमें सीतापुर ने तेजपुर को 25 के मुकाबले 11 से पराजित किया क्रिकेट का पहला मुकाबला मऊ सीतापुर के बीच खेला गया जिसमें मऊ ने ₹130 रन बनाए तथा सीतापुर ने 10 ओवर में 132 रन बनाकर मऊ को पराजित किया प्रेम 58 रन वह कारण 51 रनों का योगदान दिया क्रिकेट में अंपायर की भूमिका फिरोज अंसारी द्वारा निभाई गई तथा वॉलीबॉल में कामता प्रसाद अख्तर हुसैन ने निर्णायकों की मुख्य भूमिका निभाई विजय कुमार द्वारा माननीय सदर विधायक का बैच लगाकर स्वागत किया गया