जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार कक्ष में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह दिनांक 15-21 नवंबर 2023 के उपलक्षय में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
जिसमें सभी ब्लॉक चिकित्सा इकाइयों से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, बीसीपीएम, नर्स मेंटर, एनबीएसयू में कार्यरत स्टाफ नर्स,आईसीडीएस विभाग पंचायती राज विभाग के द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 भूपेश द्विवेदी ने की। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एम0के0 जतारया ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि एसडीजीपी के अनुसार 2030 तक नव जात शिशु मृत्यु दर 12 प्रतिहजार लाना है जिसके लिए समुदाय में जागरूकता के साथ ही साथ फैसिलिटी में भी मानक के अनुसार कार्य करते हुए शिशु मृत्यु दर की रोकथाम रोकना है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी को प्रेरितकरते हुए मानक के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक आर0के0करवरिया, डी सीपीएम विकास कुशवाहा, मातृ स्वास्थ्य सलाहकार अरुण कुशवाहा, तकनीकी सलाहकार डॉ0 उपलब्धि साहू, अजय शुक्ल आदि ने अपने अपने बक़तब्य प्रस्तुत किये।