‌जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज जनपद चित्रकूट के तहसील कर्वी के ग्राम पंचायत कंठीपुर में हो रहे धान क्राफ्ट कटिंग का जायजा लिया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने आज जनपद चित्रकूट के तहसील कर्वी के ग्राम पंचायत कंठीपुर में हो रहे धान क्राफ्ट कटिंग का जायजा लिया । 

कृषक मालिक श्री नथन सिंह के खेत के  गाटा संख्या 147 में 10 गुणे 3 त्रिभुजाकार, 1.481 हेक्टर में धान की क्रॉप कटिंग कराई गई जिसमे 19 किलो 46ग्राम शरवती धान निकला। 

सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि जनपद में  44.93 प्रति हेक्टेयर का उत्पादन हुआ। 

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी श्री आरपी शुक्ला, सहायक सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार, लेखपाल लाल बहादुर, बीमा कंपनी से मनोज कुशवाहा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top