जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट यातायात माह के परिपेक्ष्य में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से जनसेवा इण्टर कालेज कर्वी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में किया जागरूक

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट यातायात माह के परिपेक्ष्य में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से जनसेवा इण्टर कालेज कर्वी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में किया जागरूक

यातायात माह के परिपेक्ष्य में आज दिनाँक 07.11.2023 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता  अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात निरीक्षक श्री मनोज कुमार एवं यातायात पुलिस द्वारा जनसेवा इण्टर कालेज कर्वी में छात्रों के साथ यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी में छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी एवं पालन करने हेतु बताया। सभी से कहा गया कि अपने परिजनों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताए तथा 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं चार पहुया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु बताएं। वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाए 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात अपना ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाये । साइकिल व वाहन से स्कूल आते समय हमेशा अपने बायीं ओर चले एवं सावधीनपूर्वक वाहन चलाए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, टीएसआई श्री aशैलेन्द्र कुमार सिंह, टीएसआई श्री राजकिशोर, मुख्य आरक्षी देवेन्द्र राजपूत, मुख्य आरक्षी विनोद, मुख्य आरक्षी नौशाद खां व अन्य शिक्षक स्टाफ विद्यालय के छात्र-छात्राओं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top