जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में संबंधित अधिकारियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न हुई।

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में संबंधित अधिकारियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न हुई।

 आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर सेकेंड व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवरामपुर फस्ट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात 
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने राजनीतिक दलों से परिचय के उपरांत कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए ।

 उन्होंने कहा कि फार्म संख्या 6,7,8 भी भरवाया जाएं एवं कहां की बी एल ए बूथ लेवल अभिकर्ता (एजेंट) की नियुक्ति करें।  कहा कि बूथ लेवल अभिकर्ता (एजेंट) अभी वर्तमान में नहीं है इसकी नियुक्ति कर व सूची उपलब्ध कराएं । 

कुछ राजनीतिक दल ने मंडला आयुक्त से कहा कि पोलिंग बूथ पर छाया नहीं रहती है जिस पर मंडल आयुक्त ने कहा कि छाया व पानी की भी व्यवस्था रहेगी कहा कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों का आधार लिंक करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाए जनपद के लिंगानुपात के अनुसार महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष प्रयास किए जाएं । 

कहा कि मतदाता सूची की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उसकी छोटी-मोटी त्रुटियों को दूर करने हेतु हर संभव प्रयास करें यह कार्य निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण घटक है मतदाता सूची में जितनी शुद्धता होगी उतना ही अच्छा मतदान संपन्न होगा इसके लिए सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बूथ लेवल ऑफीसरों के साथ बैठक कर उनको इसकी बारीकियों के बारे में भली-भांति जानकारी अवश्य दें ।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय स्तर पर संबंधित क्षेत्र में कोई भी महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारी से कहा कि आप लोग भी अपने बूथ लेवल एजेंट को सक्रिय करके मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सहयोग कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि चार व पांच नवंबर 2023, 25व 26 नवंबर 2023, तथा दो व 3 दिसंबर 2023 को विशेष अभियान तिथियां भी निर्धारित की गई है उसमें अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा मतदाता सूची पुनरीक्षण की विशेष अभियान की तिथियों में जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ तथा मतदान केदो पर पदाभिहित अधिकारी उपस्थित रहकर जन सामान्य से इस हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री सुनंदू सुधाकरण,उप जिलाधिकारी कर्वी श्री सौरभ यादव, मानिकपुर श्री राम जन्म यादव, मऊ श्री राकेश कुमार पाठक, राजापुर श्री प्रमोद कुमार झा, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री लव कुश चतुर्वेदी, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री कुशल सिंह पटेल, बसपा जिलाध्यक्ष श्री शिव बाबू वर्मा, जिला महासचिव अपना दल जय गोपाल सिंह, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री  नरेंद्र यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top