इससे पहले सपना ने स्टेट एथलेटिक्स में लखनऊ में दूसरा स्थान प्राप्त किया था लेकिन वहां पर उसके द्वारा मात्र 31 मी जैवलिन फेंका गया था लेकिन स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में चल रही स्टेट स्कूली गेम में सपना ने 35.44 मी जैवलिन फेंक कर काफी सुधार किया सपना देवी श्री अंगद सिंह व विजय कुमार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के संरक्षण में एथलीट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है की इनकी सफलता पर श्री आरके पटेल जी माननीय सांसद श्री अशोक जाटव जी माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल प्रधान माननीय सदर विधायक नरेंद्र गुप्ता माननीय नगर पालिका अध्यक्ष पंकज अग्रवाल माननीय चेयरमैन कॉपरेटिव शक्ति सिंह तोमर सचि व एथलीट संघ विवेक अग्रवाल अजय अग्रवाल डॉ सुधीर अग्रवाल स्वप्निल अग्रवाल के साथ ही श्याम सुंदर श्री कृष्णा फिरोज अंसारी के साथ ही साथ जिलाधिकारी चित्रकूट ने सपना देवी की सफलता पर उन्हें बधाई दी है मुख्य विकास अधिकारी मैं सपना की सफलता पर नारी शक्ति को सशक्त करने वाला कदम बताया है क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार ने कहा है चित्रकूट धाम की बालिकाओं में वह शक्ति है यदि वह चाहे तो स्टेडियम में अभ्यास करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर सकती हैं जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा जिस प्रकार से खेलों को बढ़ावा देने हेतु सराहनी प्रयास किया जा रहा है उसको देखते हुए भविष्य में और भी सफलताएं प्राप्त होगी
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट स्पोर्ट स्टेडियम चित्रकूट में जैवलिन का अभ्यास विगत7 महीने से कर रही सपना देवी ने पहली बार स्टेट स्कूल गेम्स में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली चित्रकूट मंडल की पहले एथलीट बनी सपना ने 35.44 मी जैवलिन फेंक कर चित्रकूट को गौरवान्वित किया है
November 04, 2023
0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट स्पोर्ट स्टेडियम चित्रकूट में जैवलिन का अभ्यास विगत7 महीने से कर रही सपना देवी ने पहली बार स्टेट स्कूल गेम्स में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली चित्रकूट मंडल की पहले एथलीट बनी सपना ने 35.44 मी जैवलिन फेंक कर चित्रकूट को गौरवान्वित किया है
Share to other apps