यातायात माह के समापन के अवसर पर संत थॉमस विद्यालय में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

यातायात माह नवम्बर 2023 के समापन के अवसर पर संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल चित्रकूट खुटहा शिवरामपुर में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राज कमल, पीटीओ श्री सन्तोष तिवारी की उपस्थिति में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ओवर स्पीड एवं शराब पीकर वाहन चलाने के विषयों पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधीकारी महोदया, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये सभी को यातायात नियमों का पालन के लिये जागरुक किया गया। इस दौरान छात्रों को बताया गया कि आप सब समाज के सूत्रधार हैं इसलिये आप घर पर जाकर अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को यातायात नियमों के पालन करने के लिये जागरुक करें। सभी को बताया गया कि 04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगायें।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top