समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 184 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

जिसका शुभारंभ माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल  भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री लव कुश चतुर्वेदी , मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव द्वारा गणेश जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण किया गया।

माननीय सांसद बांदा चित्रकूट ने कहा कि आज कामतानाथ जी की पावन धरा पर माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है मैं सभी वर वधू को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं उन्होंने कहा कि आप लोग सात फेरों को लेकर आज से यह नए जीवन की पारी खेलने जा रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी ने गरीब पुत्री की शादी के लिए यह योजना जब से सरकार बनी है लागू किया है

 ताकि गरीब लोग शादी के कर्ज से ना जूझे उन्होंने 51 हजार रुपए खर्च करके गरीब कन्याओं का विवाह जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के द्वारा एक पंडाल में शामिल होकर यह पुण्य का कार्य किया जा रहा है प्रत्येक वर्ष जनपद चित्रकूट में लगभग एक हजार गरीब पुत्री की शादी कराई जा रही है मेरे संसदीय क्षेत्र बांदा चित्रकूट में लगभग प्रत्येक वर्ष तीन हजार गरीब पुत्रियों की शादी कराई जा रही है माननीय प्रधानमंत्री जी जब से सत्ता में आए हैं तो उन्होंने कई गरीब कल्याण की योजनाएं संचालित कर लोगों को लाभ दे रहे हैं इस समय उन्होंने एक वैन प्रत्येक गांव में प्रचार प्रसार हेतु भेजा है जो वह जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके आप सभी योजनाओं का ऑनलाइन लाभ गांव के पंचायत भवन में बैठे पंचायत सहायक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि यही नहीं माननीय प्रधानमंत्री जी ने बेटी के पैदा होने से लेकर विवाह तक की व्यवस्था भी किया है कन्या सुमंगला योजना को लागू कर लाभ दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान 5 हजार रुपए देकर लाभ दिया जा रहा है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभ देकर रोजगार मुहैया करा रही है।

 उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है उनका आप लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं। वर वधू का जीवन सुखमय रहे आपके आने वाली पीढ़ी सुखी रहे शिक्षा को अपने जीवन में लाकर बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराए बेटा बेटी में अंतर आप लोग न समझे उन्होंने कहा कि जब तक गंगा जमुना में पानी रहे तब तक तुम्हारी जिंदगानी रहे।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री लव कुश चतुर्वेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कि जो मंसा है कि लोगों की शादी में खर्चा कम हो इस उद्देश्य के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी ने सामूहिक विवाह योजना लागू कर प्रत्येक जिले में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं इसी प्रकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है उन योजनाओं का आप लोग लाभ ले मैं सभी वैवाहिक जोड़ों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
माननीय सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वैवाहिक जोड़ो को जयमाला के दौरान पुष्प वर्षा कर हार्दिक शुभकामनाएं दी तत्पश्चात विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र व अन्य सामग्री भी प्रदान की गई। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक श्री राम नारायण त्रिपाठी की टीम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। जिसमें एक जोड़ा का मुस्लिम समुदाय द्वारा एवं सात जोड़ा का बौद्ध समाज के द्वारा विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया,

 कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री साकेत बिहारी शुक्ल द्वारा किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत दल मां भगवती संगीत पार्टी द्वारा भी विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने माननीय विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात माननीय सभी अतिथियों ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया।
विवाह समारोह में  ब्लाक प्रमुख पहाड़ी श्री सुशील द्विवेदी , रामनगर श्री गंगाधर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति प्रताप सिंह तोमर,भारतीय जनता पार्टी के श्री तीरथ प्रसाद, श्री सुरेश अनुरागी, श्री राजकुमार त्रिपाठी आदि जनप्रतिनिधि एवं उप जिलाधिकारी कर्वी श्री सौरभ यादव, डी सी एन आर एल एन श्री ओमप्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी श्री आनंद कुमार सिंह,  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी श्री लाल जी यादव, नगर पंचायत मानिकपुर श्री भारत सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि तथा वर व वधु के परिवारिक जन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top