जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अतिक्रमण हटाओ अभियान ने पकड़ी रफ्तार।
आज दिनांक 08.11.23 को भरतकूप क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोज़र चल गया।।ग्राम बराक्ष के सरकारी जमीन पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर के उपयोग किया जा रहा था।पूर्व में कई बार हटाने को कहा गया था लेकिन कब्जा नही हटाया गया।।जिस कारण उक्त जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण अवरोधित हुआ था।।जिस के लिए पूर्व में ग्राम प्रधान द्वारा प्रार्थना पत्र भी दिया गया था।।जिस के क्रम में सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे हो ध्वस्त कर दिया गया।।अवैध कब्जे धारियों को कड़ी चेतावनी दी गयी कि भविष्य में अवैध कब्जा नही करें।
इस बाबत पूछने पर नव प्रोन्नत डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध कब्जे को चिह्निय कर लिया गया है।।और लगातार चला रहे अभियान में अवैध कब्जे को हटवाने की कार्यवाही की जाती रहेगी।।आवस्यकता होने पर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।