जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सफलतापूर्ण रहा कमिश्निंग का ट्रायल, बरुआ इंटेक वेल से वी टी पंप के द्वारा पंपिंग रही सफल

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सफलतापूर्ण रहा  कमिश्निंग का ट्रायल, बरुआ इंटेक वेल से वी टी पंप के द्वारा पंपिंग रही सफल

1 नवंबर का दिन चित्रकूट की जनता के सिलौटा ग्राम समूह पेयजल योजना के लिए खुशखबरी लेकर आया जहां पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने बरुआ स्थित इंटेक्स वेल का निरीक्षण किया ।
 जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि रेलिंग कलर पेंटिंग व कास्टिंग जो कार्य बचा है उसे जल्द से जल्द कराएं । प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जितेंद्र कुमार तिवारी और उनकी लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड की टीम द्वारा तैयार हुए 205 मीटर के प्री कास्ट टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाए गए ओ का भी उन्होंने निरीक्षण किया एवं इंटेक वेल पर लगाए गए वी टी पंप का ट्रायल लिया। ट्रायल के सफल  होते ही सभी इंजीनियरों,अधिकारियों और कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। जिलाधिकारी ने कहा कि एलएनटी कंपनी द्वारा क्वालिटी मन्थ मनाया जा रहा है जो जल जीवन मिशन का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि पेयजल  के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता था सभी कि इस भावना से यह कर संभव हुआ है उन्होंने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता को बढ़ाएं जल जीवन मिशन से संबंधित तीनों परियोजनाओं को 15 दिसंबर तक पूरा कराएं । उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के सपनों को पूरा करने के लिए बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।
अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे श्री नंदू सुधाकरन ने बताया कि यह इंटेक वेल का एप्रोच ब्रिज 205 मीटर की अत्यधिक लंबाई होने की वजह से बहुत चुनौती पूर्ण रहा जिसे पिछले 60 दिनों में दिन रात की मेहनत से तैयार किया गया। 

इस अवसर पर जिला धिकारी ने गुणवत्ता महीने की शुरुआत के कार्यक्रम को भी सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करना ही सही तरीके से कार्य करना है और सभी इंजीनियर को पूरे मनोयोग से स्कीमों को कंप्लीट करने का टारगेट दिया। जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम एवं एडीएम नमामि गंगे ने भी पूरी टीम और प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी की अथक मेहनत की प्रशंशा की और अंतिम चरण में पहुंच रही स्कीम के कमिश्निंग और टेस्टिंग के कार्य को पूरा करने  पर चर्चा की। 

जल जीवन मिशन की टीम में सभी लोगों को प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जितेंद्र कुमार तिवारी ने कार्य की प्रगति एवं प्लान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उल्लेखनीय है कि सिलौटा पेयजल योजना के अंतर्गत 76 गांव की टेस्टिंग पहले से ही पूरी कर ली गई है वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी कंप्लीट हो चुका है। जिसको प्री कास्ट टेक्नोलॉजी से बहुत ही संतुलित तरीके और द्रुत गति से लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड की टीम ने पिछले 60 दिनों में बना कर तैयार किया। उपजिलाधिकारी राजापुर श्री प्रमोद झा ने भी प्रोजेक्ट मैनेजर और उनकी टीम की प्रशंसा की और उन्हें इसी गति से अंतिम चरण को पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कड़ी मेहनत करने वाले कुछ कर्मचारियों को हौसलाअफजाई के तौर पर सम्मानित भी किया गया जिसमें विपिन पांडे, प्रोविंस, प्रसाद, राजू एवं सुनील कुमार एवं उनके साथी इंजीनियर रहे। कार्यक्रम में टीपीआई के परियोजना प्रबंधक श्री अभय नारायण दीक्षित अधिशासी अभियंता जल निगम श्री संजय गुप्ता, जूनियर इंजीनियर श्री महावीर,  कमिश्निंग इंचार्ज अजय शर्मा, क्वालिटी इंचार्ज शिवम मणि त्रिपाठी, एवं एडमिन इंचार्ज अशोक और पूरी जल जीवन मिशन की संबंधित टीम उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top