जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर का किया शुभारम्भ

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी एवं  पुलिस अधीक्षक  ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर का किया शुभारम्भ


  जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में धनुष चौराहा स्थित यातायात केंद्र से यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर - 2023 का शुभारम्भ किया गया ।

मुख्य अतिथि श्री अभिषेक आनंद ने कहा कि यातायात माह का शुभारंभ हुआ है उन्होंने कहा कि जनपद में एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं जरूरी है कि हम उनके नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी बताएं । उन्होंने कहा कि जो आन ड्यूटी पर रहते हैं वह भी नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट लगाएं इससे 90 प्रतिशत जान बच सकती है उन्होंने कहा कि पुलिस व हमारी जिम्मेदारी है जो लोग रोड पर निकले उनकी भी जिम्मेदारी है की नियमों का पालन करें । 

उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाने से सुरक्षा हो सकती है कहां की पूरी माह तक यह मनाया जाएगा उन्होंने सभी से अपील की कि नियमों का पालन करें।
 यातायात माह शुभारम्भ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह के सम्बन्ध में चित्रकूट पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं पम्पलेट के माध्यम से आम - जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा । यातायात माह के दौरान 03 सवारी, बिना हेलमेट, ड्रिंक एण्ड ड्राइव तथा ओवरलोड, ओवरस्पीड वाहनों का चेकिंग अभियान चलाकर चालान किये जायेगें । आज जगमोहन सिंह बालिका इंटर कॉलेज, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज व गोपाल दास निर्मला देवी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के उपस्थित छात्र/छात्राओं के माध्यम से आम - जनमानस को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया जाएगा जिससे आमजन यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर इनका पालन करेगे तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी । पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा वाहन चालकों से सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग करने, निर्धारित गति सीमा से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय हेडफोन या मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने की अपील की गयी। कार्यक्रम का संचालन पायनियर कल्ब के संचालक केशव शिवहरे द्वारा किया गया।   
      

       इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री हर्ष पाण्डेय, यात्री एवं मालकर अधिकारी परिवहन श्री संतोष तिवारी, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री मनोज कुमार व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top