जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ०प्र० विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र दिनांकित 20.09.2023 के द्वारा जेल में निरुद्ध विचाराधीन बन्दियों के रिहाई के सम्बन्ध में विशेष अभियान के अन्तर्गत बैठक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज दिनांक 08.11.2023 को श्री विकास कुमार-प्रथम, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट की अध्यक्षता में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जेल में निरुद्ध ऐसे बन्दी जिन्होने सजा की आधी अवधि व्यतीत कर ली है, ऐसे बन्दी जिनकी जमानतें हो गयी है, रिहा नहीं हुये हैं, ऐसे बन्दी जो कम्पाउण्डेविल अपराध में निरुद्ध है तथा विचाराधीन महिला बन्दियों, उनके रिहाई के सम्बन्ध में चर्चा की गयी ।
श्री विकास कुमार-प्रथम अध्यक्ष/ जिला जज,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत कर निस्तारण हेतु तैयार किये जाने के सम्बन्ध सभी नोडल अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर श्री दीपनारायण तिवारी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री सूर्यकान्त धर दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चित्रकूट, श्री पंकज वर्मा अपर उपजिला अधिकारी, श्री निष्ठा उपाध्याय पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर, श्री शशांक पाण्डेय अधीक्षक, जिलाकारागार, श्री तुलसीराम एलडीएम, डा० अरुण कुमार पटेल डिप्टी सीएमओ श्री दिनेश त्रिपाठी संयुक्त निदेशक अभियोजन, श्री श्यामसुन्दर मिश्रा जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी आदि उपस्थित रहे।