जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट तमंचा लहराकर धमकी देने वाला अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय गिरफ्तार

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट तमंचा लहराकर धमकी देने वाला अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय गिरफ्तार

अवैध तमंचा कारतूस बरामद पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा ही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर श्री भास्कर मिश्रा के निर्देशन में थाना राजापुर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा दिखाकर धमकी देने वाले अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । उल्लेखनीय है कि दिनाँक 03.10.2023 को वादी श्री बैजनाथ पाल पुत्र प्रभुदयाल पाल निवासी महुवा गांव थाना राजापुर जनपद चित्रकूट द्वारा थाना राजापुर में सूचना दी कि सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय निवासी महुवा गांव थाना राजापुर जनपद चित्रकूट द्वारा घर बनाने के विवाद को लेकर अवैध तमंचा लेकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी है एवं इस दौरान इसके परिवारीजन सत्येन्द्र के पिता, चाचा व उसकी मां भी थी। सूनचा के आधार पर थाना राजापुर में मु0अ0सं0 225/2023 धारा 352/504/506 भादवि0 बनाम सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय एवं उसके परिवारीजनों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक राजापुर द्वारा मुदकमें की विवेचना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 श्री बल्देव सिंह को लगाया गया। उ0नि0 श्री बल्देव सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना कस्बा राजापुर स्थित बाजपेयी तिराहा से अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय उपरोक्त को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजापुर में मु0अ0सं0 228/2023 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय निवासी महुवा गांव थाना राजापुर जनपद चित्रकूट

बरामदगी: 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतू 315 बोर

गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. उ0नि0 श्री बल्देव सिंह थाना राजापुर
2. मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top