जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 04 अभियुक्तों के कब्जे से 75 क्वार्टर देशी शराब बरामद
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती बूंदा शुक्ला के निर्देशन में अवैध शरा निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 04 अभियुक्तों के कब्जे से 75 क्वार्टर देशी शराब बरामद की।
(i). थानाध्यक्ष मारकुण्डी श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री प्रभाशंकर सचना तथा उनके हमराही आरक्षी शुभम द्वारा आयूब खान पुत्र सिद्दकी तथा घनश्याम पुत्र रामहित निवासीगण कैलाहा थाना बहिलपुरबा जनपद चित्रकूट को 15-15 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के बिरुद्ध थाना मारकुण्डी में धारा 60 आबकारी अधिनियन के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
(ii). थानाध्यक्ष मारकुण्डी श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री रमजानी खां तथा उनके हमराही आरक्षी शिवलाल द्वारा अभियुक्त रामनरेश पुत्र राजाराम निवासी बरौनीतीर थाना बहिलपुरबा जनपद चित्रकूट को 15 क्वार्टर देशी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के बिरुद्ध थाना मारकुण्डी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
(iii). थानाध्यक्ष भरतकूप श्री सूबेदार बिन्द के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री अज़हर जमाल आरक्षी सतीश यादव द्वारा अभियुक्त लवकुश पाण्डेय पुत्र सीताराम निवासी ग्राम इटखरी थाना भरतपकूप जनपद चित्रकूट 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के बिरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।