जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट स्वच्छता ही सेवा अभियान' बना 'जन आंदोलन , देश वर्तमान में स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के साथ स्वच्छता का पखवाड़ा मना रहा है, जिसकी थीम 'कचरा मुक्त भारत' है।

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट स्वच्छता ही सेवा अभियान' बना 'जन आंदोलन , देश वर्तमान में स्वच्छता ही सेवा  2023 अभियान के साथ स्वच्छता का पखवाड़ा मना रहा है, जिसकी थीम 'कचरा मुक्त भारत' है। 

सामूहिक रूप से एकता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के आह्वान से प्रेरित होकर माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल, मंडलाआयुक्त श्री बालकृष्ण त्रिपाठी, जिला अधिकारी श्री अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लवकुश चतुर्वेदी, ऑपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट श्री पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेंद्र गुप्ता सहित  लोगों ने राष्ट्रव्यापी अभियान में ग्राम पंचायत शिवरामपुर व रामघाट चित्रकूट में सफाई अभियान में  भाग लिये। 

बताते चलें कि जनपद के तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागों के विभागाअध्यक्ष व कर्मचारियों द्वारा अभियान में लोगों ने भागीदारी की। माननीय सांसद चित्रकूट /बांदा श्री आरके  सिंह पटेल ने कहा कि आप अपनी गली, पड़ोस, किसी पार्क, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल होकर यह 'जन आंदोलन' राष्ट्र को सफल बनाएं।  मंडला आयुक्त श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने शिवरामपुर रेलवे स्टेशन के पास सफाई अभियान में स्टेशन मास्टर से कहा कि आसपास की सफाई बनाए रखें उन्होंने कहा कि स्टेशन का लुक अच्छा होना चाहिए इस पर विशेष ध्यान दें।  जिलाधिकारी ने कहा कि अपने आसपास गली मोहल्लों के कचरा-संवेदनशील स्थलों को साफ रखें। इस तरह बदलाव लाने के लिए 'जन आंदोलन' के दृढ़ समर्पण एवं शक्ति जन सहभागिता का प्रतीक है।

 माननीय सांसद जी द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर चित्रकूट में उपस्थित सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाया गया।

 इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, खंड विकास अधिकारी आस्था पांडे, राजकुमार त्रिपाठी, श्रवण पटेल,शिवा कान्त, ग्राम प्रधान प्रमोद जयसवाल सहित जनप्रतिनिधि उच्च एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top