जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आभास महासंघ चित्रकूट ने पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत छछेरिहा खुर्द में चलाया जन जागरूकता अभियान

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आभास महासंघ चित्रकूट ने पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत छछेरिहा खुर्द में चलाया जन जागरूकता अभियान

 आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही के नेतृत्व में आज  दिनांक 01/10/023 को ग्राम पंचायत छछेरिहा खुर्द में जन जागरूकता अभियान के तहत  जाति तोड़ो समाज जोड़ो व वोट की ताकत के एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

और इस मूल मंत्र के साथ संगोष्ठी का आरंभ किया गया कि

खत्म करनी है देश में फैली बीमारी
अशिक्षा भ्रष्टाचार मंहगाई और बेरोज़गारी

इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही जिस दिन भारतीय समाज को यह ज्ञात हो जायेगा कि मानव मानव एक समान होते हैं उस दिन भारतीय समाज में ऊंच नीच की जो खाई है उसे जाति तोड़ो समाज जोड़ो अभियान चलाकर मानव मानव में हमें यह संदेश देना है कि मानव मानव एक एक समान है इसलिए हमें किसी के साथ ऊंच नीच का व्यवहार नहीं करना चाहिए जातिवाद छुवाछूत भेदभाव करना यह हमारे समाज की एक समाजिक बुराई है इसे हमें ख़त्म करना पड़ेगा और समूचे भारतीय समाज में बंधुत्व और भाईचारे की भावना कायम करनी होगी तभी हमारा देश तरक्की करेगा 

वहीं उपस्थित व नौजवानों की ओर सांकेतिक करके दिनेश कुमार सनेही ने कहा कि 
जिन युवाओं को जवानी में ही "चमचागिरी" की लत लग जाती है उनकी पूरी उम्र "दलाली" में गुजर जाती है। अब युवा विचार करें कि आपको कौन सा रास्ता पसंद है।
दलाली और चमचागिरी वाला रास्ता पर चलकर आप अपने आपको अपने समाज को और आपकी आने वाली पीढ़ी को गुलाम व अधिकारविहीन बनाओगे या महापुरुषों द्वारा बताए गए संघर्षों भरे रास्ते पर चलकर इस भोले-भाले,सदियों से दबे-कुचले,शोषित,पीड़ित,
असहाय,गरीब,लाचार एवं उपेक्षित बहुजन समाज को बाबा साहब के सपनों का समाज,गुलामी से मुक्त,अधिकारों से युक्त तथा हुक्मरान व शक्तियों से युक्त समाज बनाओगे।

समाज अब युवाओं के हाथ में चाहे जिधर ले जाओ। घोर अपमान, तिरस्कृत व पशुवत जीवन की ओर या सम्मान,स्वाभिमान से युक्त शासक कोम बनाने की ओर। युवाओं में ऊर्जा भरते हुए आगे कहा कि 
संघर्षों की साए में
घनघोर जवानी पलती है
इतिहास उधर झुक जाता है
जिस ओर जवानी पलती है

इसलिए ऐ मेरे बहुजन समाज के लोगों तोड़ दो गुलामियों की जंजीरें और भारतीय समाज में फैली ऊंची नीच की खाइयों को तहस नहस कर दो, यह मानसिकता के लिए कंलकित व्यवस्था है।

इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही, सीएल भारती जिला महासचिव, मुन्नीलाल वर्मा, शनि वर्मा, राजू सिंह, अजय वर्मा, अनंदीराम, प्रेमचंद, कत्तुल सहित एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top