जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पीड़ित पाल समाज को न्याय दिलाने आगे आए आभास महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पीड़ित पाल समाज को न्याय दिलाने आगे आए आभास महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही


बीते दिनों 25/09/2023 को राजेंद्र पाल निवासी रामनगर थाना रैपुरा को जिस तरह से उनके पूरे परिवार के सदस्यों महिलाओं के ऊपर जो उन्हीं के गांव के दबंगों द्वारा मारा पीटा गया गाली गलौज किया गया और पत्थर लाठी डंडे चलाए गए उस संबंध में थाना रैपुरा का थाना थानाप्रभारी जातिवादी मानसिकता होने के कारण उनके F.I.R. लिखने से पहले समझौता करने का दवाब बना रहा था लेकिन आभास महासंघ व पाल महासभा के पदाधिकारियों द्वारा परिवार पीड़ित को लेकर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी आफिस चित्रकूट को लिखित पत्र देकर अवगत कराया व आंदोलन कर दवाब बनाया तब जाकर दबंग व्यक्तियों के खिलाफ 147,148,452,323,504,506, 354 ख, 427,380,457 एफआईआर दर्ज हुई लेकिन फिर भी थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित परिवार से एफिडेविट मांगकर सुलह समझौता का दबाव बनाया गया लेकिन जब पीड़ित परिवार सुलह-समझौता नहीं किया तो पीड़ित परिवार के ऊपर ही जातिवादी मानसिकता के चलते थाना प्रभारी ने 147,323,504,506,427 मुकदमा दर्ज कर लिया पीड़ित परिवार के जो लोग बाहर थे उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आज दिनांक 30/09/2023 को आभास महासंघ चित्रकूट युनिट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही पीड़ित परिवार को लेकर लिखित एप्लिकेशन के माध्यम से जिलाधिकारी ऑफिस पहुंच और जिलाधिकारी महोदय जी से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी, और मांग किया कि राजेन्द्र पाल व उसके परिवार के ऊपर लगे झूठे मुकदमा वापस हो और विवेचक इस मामले को गुमराह कर रहे हैं इसलिए विवेचक भी बदला जाए और दबंग व्यक्ति जो खुलेआम घूम रहे हैं उनकी तुरंत गिरफ्तारी हो। जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। आरोपियों को तुरंत जेल की सलाखों में डाला जायेगा। इस मौके पर पीड़ित परिवार सहित शनि वर्मा, एआरपी , व एक दर्जन लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top