जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट श्री अभिषेक आंनद जिलाधिकारी/अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी चित्रकूट द्वारा दिव्यांगों तथा बुजुर्गों की सुविधा के दृष्टिगत आज रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से उपनिबंधक कार्यालय की अत्याधुनिक व्हील चेयर कम ट्राई साइकिल प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सोसायटी सचिव केशव शिवहरे ने अवगत कराया था कि दिव्यांगो , बुजुर्गों एवम् जरूरत मंदो को रजिस्ट्री बैनामा आदि में बायोमैट्रिक स्थल तक जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसे में निबन्धन कार्यालय में व्हील चेयर कम ट्राई साइकिल की बेहद आवश्यकता है। इन्ही कारणों के मद्देनजर उपनिबंधन कार्यालय को यह व्हील चेयर प्रदान की गई है कि दिव्यांगो , बुजुर्गों एवम् इनके परिजनों को लाने ले जाने में कोई तकलीफ न हो। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार अन्य कार्यालयों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांगों तथा बुजुर्गों को जो चलने में असमर्थ हैं ऐसे लोगों के लिए स्कूलों कॉलेजों, कार्यालयों, अस्पतालों तथा अन्य आवश्यक स्थलों में ऐसी सुवधाएं अनिवार्य रुप से होना चाहिए। उप निबंधक राजेश सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा प्रदत्त यह सुविधा जरुरत मंदो के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।