जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यों की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -भू लेखांकन, ई केवाईसी, एवं आधार सीडिंग के संबंध में कहा कि पंचायत सहायक व कृषि विभाग से संबंधित कार्य करने वाले सभी को पावर बैंक उपलब्ध कराएं । फसल प्रबंधन एवं फसल अवशेष जलाने के संबंध में जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जनपद ,तहसील व विकासखंड, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली गोष्ठियों एवं चौपाल व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन फसल अवशेष जलाने के दुष्परिणाम एवं विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए कृषकों को जागरूक किया जाए।
उन्होंने कहा कि माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण आदेश के अनुसार फसल अवशेष जलाया जाना एक दण्डनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रयोग होने वाली प्रत्येक कंबाइन हार्वेस्टर के साथ कृषि विभाग, ग्राम विकास, राजस्व विभाग का कर्मचारी नामित है यदि कोई भी कंम्बाइन हार्वेस्टर सुपर एक्स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा एक्स्ट्रा रीपर अथवा एक्स्ट्रा रेक एवं बेलर या अन्य फसल और अवशेष प्रबंधन यंत्रों की बगैर चलती हुई पाई जाती तो उसको तत्काल सीज कर कंबाइन मालिक के स्वयं के खर्चे पर सुपर एक्स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगवाकर ही छोड़ जाए। उन्होंने कहा कि धान की पराली का इन सीटू प्रबंध कर कृषकों के खेत में कंपोस्ट बनाने हेतु प्रसारित किया जाए एवं उन्होंने उप जिला अधिकारी राजापुर, मऊ को निर्देशित किया कि इन क्षेत्रों में धान की पैदावार होती है लेखपाल व प्रधानों के साथ एक मीटिंग कराएं । उन्होंने कहा कि जलिने की बजाय इसे इकट्ठा कर गौशालाओं को उपलब्ध कराए ।
जिला अधिकारी ने कहा कि 2023 को मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किये कि चित्रकूट महोत्सव के साथ ही मिलेट वर्ष को भी मनाए। मिलेट रेसिपी व उपभोक्ता जागरूकता के संबंध में उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि मिलेट का एक जनपद स्तरीय रोड शो भी कराएं कहां की राजापुर में किसान भवन के लिए जमीन चिन्हित कर भूमि पूजन जल्द से कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि रामनगर में मिलेट रेसिपी का एक कार्यक्रम कराएं । आत्मा योजना के अंतर्गत उन्होंने कहा कि इसका विजिट करने के बाद एक मीटिंग कराएं । खेत तालाब के अंतर्गत उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम, द्वितीय व चित्रकूट को निर्देशित किये कि जो कार्य अधूरा है उसमें प्रगति कराएं ।उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि कच्चा वह पक्का कार्य की सूची भी प्रेषित करें । जिला अधिकारी ने एनएमएसए योजनान्तर्गत संचालित परियोजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का भी जानकारी लिए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से उर्वरक के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित किया कि गेहूं बुवाई के पहले डीएपी की स्टाल रखें उन्होंने कहा कि किसानों की कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए कहा कि पलेवा के बाद कितनी डिमांड होती है इसकी भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया कि सहकारी समितियां पर कंट्रोल लगाएं किसी भी प्रकार की शिकायत उर्वरक वितरण में नहीं होनी चाहिए । उन्होंने पशुपालन, मत्सपालन व उद्यान की योजनाओं के बारे में भी जानकारी लिए एवं निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर मॉनिटरिंग होती है किसी भी प्रकार की प्रगति धीमी नहीं रहनी चाहिए उसे तत्काल पूर्ण कराएं ।इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस कुंवर बहादुर सिंह, उप जिला अधिकारी मऊ श्री राकेश पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, उप कृषि निर्देशक राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री आरपी शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री सुभाष चंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक श्री तुलसीराम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।