जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट चौकी सीतापुर पुलिस टीम ने 03 जुआरियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री अजीत पाण्डेय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीतापुर श्री श्यामदेव सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1. रामहित पुत्र नत्थू कोरी 2. श्याम लाल पुत्र बच्ची लाल 3. सोनू राजपूत पुत्र रमेश कुमार निवासीगण चितरागोकुलपुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 52
अदद ताश के पत्ते व 940/- रुपये, जमा तलाशी से 200 रुपए रुपये बरामद हुये। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी:
1. मालफड़ 52 अदद ताश के पत्ते व 940 रुपये
2. जामातलाशी ये 200 रुपये
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. चौकी प्रभारी सीतापुर श्री श्यामदेव सिंह
2. आरक्षी सोमदेव
3. आरक्षी अनुज यादव
4. आरक्षी अभिषेक यादव