जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 02 वारण्टी व 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1. बरि0उ0नि0 श्री यदुबीर सिंह थाना भरतकूप व उनकी टीम मुख्य आरक्षी शैलेंद्र सिंह, आरक्षी शिबम मिश्रा द्वारा एसटी0न0 62/19 धारा 354, 323, 504,506 भादवि0 व एससी एसटी एक्ट व 8 पॉस्को एक्ट के बारंटी अभियुक्त नौशाद पुत्र बाबू खान निवासी ग्राम पहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
2. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह थाना भरतकूप व उनकी टीम आरक्षी बिकाश यादब द्वारा एसटी0न0 337/17 धारा 279,337,338 भादवि0 के बारंटी अभियुक्त संतोष पुत्र लखन निवासी ग्राम रामपुर माफी थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
3. उ0नि0 श्री इन्द्रजीत गौतम थाना मऊ व उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 229/2023 धारा 354 क(१),504,506 भादवि0 व धारा 7/8 पास्को एक्ट के बाँछित अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र राममिलन निवासी मैदान थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।