जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट/ बांदा श्री पंकज अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी श्री सुशील द्विवेदी, उपयुक्त उद्योग एस के केसरवानी, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक श्री तुलसीराम की उपस्थिति में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सीधा प्रसारण लोक भवन लाभार्थियों को किट बाटकर किया गया

0
जी न्यूज भारत से चित्रकूट मण्डल ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट/ बांदा श्री पंकज अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी श्री सुशील द्विवेदी, उपयुक्त उद्योग एस के केसरवानी, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक श्री तुलसीराम की उपस्थिति में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सीधा प्रसारण लोक भवन लाभार्थियों को किट बाटकर किया गया ।


 इसी क्रम में प्रसारण आज उपयुक्त उद्योग चित्रकूट के कार्यालय में दिखाया गया ।आज विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर ऋण वितरण के लाभार्थियों में श्वेता तिवारी ओडीओपी योजना के अंतर्गत 10 लाख , आदर्श को ओडीओपी योजना के लिए 10 लाख,  पप्पू को ओडीओपी योजना के लिए 2 लाख, पुष्पा देवी को एम वाई एस वाई योजना के अंतर्गत 25 लाख,  तमोनारायण को पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 5 लाख, विष्णु पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 2 लाख, सोना देवी पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 10 लाख, दिलीप कुमार को पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 10 लाख, अरविंद कुमार को पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 10 लाख ऋण वितरण किया गया।

 कार्यक्रम में विश्वकर्म योजना के अंतर्गत कुम्हार ट्रेड के लाभार्थियों यथा नाथ्थू प्रसाद, सुन्ता देवी, टिडाई, फूलचंद, देवा, बुधवा, गणेश प्रसाद को को विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को किट भी वितरण किया गया। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव ने कहा कि सरकार नहीं चाह रही है कि आप बेरोजगार रहे उन्होंने कहा कि पहले साहूकार सुद लेता था जिससे कर्ज लेने वाला खर्चे में ही डूबा रहता था उन्होंने कहा कि इस लाभ का आप दुरुपयोग न करें इसका इस्तेमाल अपने स्वभाव लंबी बनने के लिए करें।

 उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का प्रयास  है  रोजगार देने का है आप लोग मेहनत कर आगे बढ़े उन्होंने  यह भी कहा कि टूल किट को आप लोग बेचे नहीं सरकार चाह रही है कि आप अच्छे लाभार्थी हैं आपके रोजगार में बढ़ोतरी हो। उपयुक्त उद्योग एसके केसरवानी ने जिला अधिकारी व माननीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top